सिरोही बकरी की पहचान कैसे करे

आज के समय पे बकरी पालन में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध जो नश्ल है वो है सिरोही बकरी
इस बकरी का नाम सिरोही राजस्थान के सिरोही जिले के नाम से पड़ा, क्यो की ये सिरोही जिले में ज्यादा मात्रा में पाई जाती है।
यह बकरी सिरोही के अलावा जयपुर , अजमेर, पाली ओर उत्तरप्रदेश में भी इस ब्रीड कज बकरी पाली जाती है

क्यो पाली जाती है
इस बकरी की खासियत यह है कि यह अत्यधिक कड़े मौषम में भी पल बढ़ सकती है,
यह बहुत कठोर प्रवति की होती है।
यह बकरी बहुत तेज़ी से बढ़ती है, ओर दूध भी अच्छी मात्रा में देती है, इस बकरी को आप गांव या कस्बा तथा शहर में भी पाल सकते है।
इस बकरी 

ऐसे करे पहचान

इसके शरीर पर गोल भूरे रंग के धब्बे बने होते है, जो कि पूरे शरीर पे फैले होते है, इसके कान बड़े बड़े और सीधे होते है।
इस बकरी के सींग हल्के से वक्र वाले होते है।
हाइट हल्की सी मध्यम होती है।
 इस बकरी की चाल घोड़े के जेसी होती है,

वीडियो के माध्यम से देखे
https://youtu.be/L68ebhMEyfU

आम तोर पे यह बकरी साल में दो बार बच्चे देती है,


सिरोही बकरी 18 से 20 माह की उम्र के बाद बच्चे देना सुरु कर देती है

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें