धार अनाज मंडी | नया गेहूं आने से गेहूं की कीमत में आई गिरावट!

धार मंडी में गेहूं की कीमत में भारी गिरावट आई है
नया गेहूं के आने से गेहूं की कीमत में लगभग 568रू/ क्विंटल गिरावट आई,
 
पिछली 20 से 30 जनवरी  के आश पास जो गेहूं 3190 रु/ क्विंटल बिक रहा था उस गेहूं की कीमत 2622 रु/क्विंटल हो गया हे |

मंडी व्यपारियो का कहना हे की अभी और कीमत में गिरावट देखी जा सकती है। ओर गेहूं समर्थन मूल्य के आश पास बिकने की संभावना है
साथ ही इस साल मौसम ने भी किसानों का अच्छा साथ दिया और मावठा भी नही गिरा जिससे किसानों की गेहूं की खेती काफी अच्छी हे, ओर गेहूं के आवक में वृद्धि होने की संभावना हे, इस कारण गेहूं की कीमत में कमी आ सकती है,
किसान और व्यापारी का कहना हे की इस बार बारिश  के मौसम में अच्छी बारिश होने के कारण पानी भी पर्याप्त मात्रा में फसल को मिला यह भी अच्छी फसल का होना एक कारण है।
मंडी की खबर के अनुसार पहले 500 से 900 बोरी की आवक मंडी में थी जो की अब नया गेहूं आने से आवक में वृद्धि हो गई, पिछले 5 दिन में मंडी में 23 हजार बोरी गेहूं मंडी में बिकने के लिए पहुंचा।
ओर ये अनाज तो अभी 5 से 10 प्रतिशत गेहूं की कटाई हुई तो पहुंचा , 




टिप्पणियाँ